अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या, गुजरात और राजस्थान के लाखों घरों को हरियाणा की मिट्टी से बने दीये रोशन करेंगे. बात अगर हरियाणा की मिट्टी की खासियत की करें तो इसमें रिसाव नहीं होता जिसकी वजह से तेल बाहर नहीं निकलता है. रिसाव ना होने के चलते मिट्टी, तेल को भी नहीं सोखती है.
झज्जर शहर का दम
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान किसी शहर से माला तो किसी शहर से मूर्तियां और दीये अयोध्या पहुंच रहे हैं. हरियाणा का झज्जर शहर भी इसी कड़ी में किसी से कम नहीं है. शहर की छावनी क्षेत्र की रहणिया कॉलोनी के कुंभकारों के जीवन में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि उन्हें दिवाली के बाद भी दीये बनाने का ऑर्डर मिल रहा है.
दीयों की बढ़ी डिमांड
उत्तर प्रदेश के अयोध्या, गुजरात व राजस्थान के कारोबारियों ने पिछले कई दिनों से हरियाणा के झज्जर में डेरा डाला हुआ है. दिन और रात दीयों की डिमांड को पूरा करने के लिए काम किया जा रहा है.