Haryana: हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. स्टूडेंट्स विद्यालय मुखिया बोर्ड वेबसाइट पर जाकर यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड को 20 फरवरी से लाइव किया जाएगा. बता दें कि प्रदेश भर में 1482 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 5 लाख 80 हजार 533 बच्चे परीक्षा देंगे. इसमें सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी के परीक्षार्थी शामिल हैं.
भिवानी बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने सोमवार को बताया कि 5 लाख 25 हजार 353 परीक्षार्थियों में से सेकेंडरी कक्षा के 3 लाख 3 हजार 869 और सीनियर सेकेंडरी के 2 लाख 21 हजार 484 परीक्षार्थी शामिल हैं. मुक्त विद्यालय परीक्षा में प्रदेश भर में करीब 55,180 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे. 10वीं के 23,270 तथा 12वीं के (मुक्त विद्यालय) के 31,910 परीक्षार्थी शामिल हैं.
बता दें कि 27 फरवरी से हरियाणा में बोर्ड के एग्जाम शुरू हो रहे हैं. 10वीं की परीक्षा 26 मार्च और 12वीं की परीक्षा 2 अप्रैल 2024 तक चलेगी.
यादव ने बताया कि सभी विद्यार्थी एडमिट कार्ड को चेक कर लेंगे. यदि किसी तरह की त्रुटि रहती है तो तुरंत शुद्धि से संबंधित मूल डॉक्यूमेंट्स सहित कार्यालय में उपस्थित होकर सही करवा लें.