Faridabad News: कुछ घंटों में होने वाली थी शादी, लेकिन उठ गई अर्थी...ये दर्दनाक खबर सामने आई है दिल्ली से सटे फरीदाबाद से. जहां, एक सड़क हादसे में दुल्हन की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आज ही के दिन अंकिता नाम की दुल्हन की शादी होने वाली थी. वो अपने भाइयों और सहेली के साथ मंदिर पूजा करने जा रही थी. तभी उनकी कार खड़े ट्रक से टकरा गई और सभी बुरी तरह से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची चारों को पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन दुल्हन अंकिता की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना के बाद शादी वाले घर में मातम पसर गया.
कार की स्पीड थी काफी तेज
इस घटना में अंकित को काफी गंभीर चोट आईं और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अन्य घायलों को दिल्ली के ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया है. अंकिता एक मुथूट फाइनेंस कंपनी में काम करती थी और वो मूल रूप से बिहार के जिला वैशाली की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि कार की स्पीड काफी तेज थी. जिसकी वजह से ये हादसा हुआ.
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
अंकिता के चाचा ने बताया कि अंकिता काफी हंसमुख थी. सभी उससे बेहद प्यार करते थे. इकलौती होने की वजह से सभी की लाडली थी. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.
परिजनों ने कही ये बात
दुल्हन अंकिता के मौसा मिथलेश कुमार ने बताया कि सुबह अंकिता अपने चचेरे भाई निशांत कुमार और सहेली के साथ चाची के घर दिल्ली विनय नगर जा रही थी जहां शादी से पहले की पूजा पाठ होनी थी. इस दौरान उनकी कार सेक्टर 37 बाइपास रोड पर खड़े ट्रक से टकरा गई. अंकिता का रिश्ता बी-69, मोलर बंद बदरपुर दिल्ली के रहने वाले रजनीश के साथ तय हुआ था.
ये भी पढ़ें: VIDEO: 'राम' के लिए वोट मांगने निकले सीता और लक्ष्मण ! गूंज उठे जयकारे