Haryana: हरियाणा के मुस्तफाबाद में रेलवे स्टेशन पर किसानों ने ट्रैक पर जाम लगाया. इस दौरान बच्चे- बुजुर्ग और महिलाएं भी पटरी पर बैठे नजर आए. किसान आंदोलन के समर्थन में आसपास के गांववालों ने ये विरोध प्रदर्शन किया है. इसकी वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं और यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
अंबाला पैसेंजर को सहारनपुर स्टेशन पर ही रद्द करना पड़ा. इसके अलावा कालका पैसेंजर घंटों तक हरियाणा में फंसी रही. विरोध प्रदर्शन की वजह से गंगानगर एक्सप्रेस और जनसेवा एक्सप्रेस भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है. यही नहीं जम्मू से दिल्ली के बीच चलने वाली शालीमार एक्सप्रेस और जालंधर से दिल्ली के बीच चलने वाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से काफी देरी से रवाना हो पाई
Haryana: हरियाणा में चढूनी गुट ने दो घंटे किया सड़क जाम, जानिए हालात