Haryana News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने करनाल विधानसभा सीट से विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. खट्टर ने विधानसभा में इसका ऐलान किया. बीजेपी नेता ने बताया कि करनाल सीट से अब सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) उपचुनाव लड़ेंगे. बताया जा रहा है मनोहर लाल खट्टर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "मैं आज घोषणा करता हूं कि मैं करनाल विधानसभा सीट से विधायक पद से इस्तीफा दे रहा हूं. अब आज से हमारे सीएम नायब सैनी करनाल विधानसभा की जिम्मेदारी संभालेंगे."
बता दें कि हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली सरकार ने विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया है. हरियाणा विधानसभा में ध्वनि मत से विश्वास प्रस्ताव पारित हुआ. स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने नायब सिंह सैनी के पक्ष में विश्वास मत की घोषणा की. विधानसभा में बिना मतदान ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित कर दिया गया.
Nayab Singh Saini: हरियाणा में 'नायाब' सरकार को 'मनोहर' बहुमत, ध्वनिमत से विश्वास प्रस्ताव पारित