Haryana: चंडीगढ़ में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी समेत अन्य कई मांगों को लेकर किसान और केंद्रीय मंत्रियों की बैठक हो रही है. इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, मुख्य सचिव अनुराग वर्मा और पुलिस महानिदेशक गौरव यादव भी मौजूद हैं. इससे पहले तीन बार हुई बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला. इससे पहले बैठक के लिए कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) सहित तीन केंद्रीय मंत्री चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान पहुंचे.
रविवार दोपहर को शंभू बॉर्डर पर किसानों के मंच से ऐलान किया गया कि अगर ये वार्ता सफल नहीं हुई तो किसान एक बार फिर दिल्ली कूच करेंगे.
इससे पहले किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ रविवार को यहां बातचीत से पहले कहा कि केन्द्र सरकार को टाल-मटोल की नीति नहीं अपनानी चाहिए और आचार संहिता लागू होने से पहले किसानों की मांगें माननी चाहिए. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव की घोषणा अगले माह की जा सकती है
Haryana: टाल-मटोल की नीति न अपनाए केंद्र, किसानों की मांगें माने- किसान नेता