हरियाणा सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार देने की दिशा में अहम कदम उठाया है और अब इसके लिए सेलेक्शन प्रोसेस भी स्टार्ट हो चुका है. इसी कड़ी में रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में इजराइल में नौकरी के लिए टेस्ट लिए जा रहे हैं जो छह दिन तक चलेगी.
दरअसल, भारत और इजराइल के बीच रोजगार के मुद्दे पर करार हुआ है और इसी के तहत ये भर्तियां की जा रही हैं. अहम ये है कि हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की थी उनका लक्ष्य बड़ी संख्या में राज्य के युवाओं को रोजगार प्रदान कराना है और उनकी सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है.