हरियाणा सरकार ने राज्य में आयोजित होने वाली CET परीक्षा के चलते जरूरी गाइडलाइंस जारी की हैं. इस संबंध में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक उच्च स्तरीय बैठक की भी अध्यक्षता की. बता दें कि ये परीक्षा 21 और 22 अक्टूबर को राज्य के 17 जिलों में आयोजित होगी.
इस दौरान हरियाणा में सभी स्कूलों की छुट्टी का ऐलान किया गया है, एग्जाम सेंटर्स के 500 मीटर दायरे में धारा 144 लागू रहेगी साथ ही गैर जरूरी आवाजाही को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है. एग्जाम के दौरान साइबर कैफे, कोचिंग सेंटर्स और स्टेशनरी की दुकानें भी बंद रहेंगी.
पेपर में चीटिंग को रोकने के लिए भी हरियाणा सरकार सख्त है और एग्जाम सेंटर्स पर कर्मचारियों को तैनात किया गया है, साथ ही इस दौरान सख्ती के निर्देश जारी किए गए हैं. राज्य सरकार इस दौरान CET परीक्षा के कैंडिडेट्स को भी फ्री बस ऑफर कर रही है. बसों में फ्री ट्रैवल करने के लिए कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड दिखाने होंगे.
Rahul Gandhi: जब राहुल गांधी ने बनाया डोसा तो दंग रह गए लोग...देखें Video