हरियाणा में सियासी संकट के बीच बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि फ्लोर टेस्ट के लिए हरियाणा सरकार विशेष सत्र बुला सकती है. बीते दिनों तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद ये सियासी उठापठक होने लगी है. कांग्रेस ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपक सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है, लेकिन फ्लोर टेस्ट के लिए गवर्नर ने कांग्रेस के 30 विधायकों से दस्तखत मांगे हैं.
बता दें कि कुछ दिनों पहले हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम और जननायक जनता पार्टी (JJP) के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को चिट्ठी लिखकर फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की थी. चौटाला ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की थी.
चिट्ठी में लिखा गया था, 'हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए.'
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बताया, 'जेजेपी के 6 विधायक हमारे संपर्क में हैं. कांग्रेस के चार से पांच विधायकों के टूटने की भी खबर है. इस बीच राज्यपाल ने कांग्रेस से 30 विधायकों के हस्ताक्षर मांगे हैं.'
इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: 'हम नहीं डरते पाक के परमाणु बमों से...PoK लेकर ही रहेंगे', कौशांबी में बोले अमित शाह