किसानों की विभिन्न मांगों और 13 फरवरी को उनकी ‘दिल्ली चलो’ योजना को लेकर किसान नेताओं की सोमवार को तीन केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक से पहले हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने विश्वास जताया कि, "बातचीत से प्रमुख मुद्दों का समाधान निकल जाएगा."
'संवाद से बड़े मुद्दों का समाधान निकाला जा सकता है'
विज ने संवाददाताओं के सवाल पर कहा, ‘‘संवाद से बड़े मुद्दों का समाधान निकाला जा सकता है और इस मुद्दे का हल भी निकल जाएगा.’’ उन्होंने कहा कि, "किसान अन्नदाता हैं और वे देश के 140 करोड़ लोगों का पेट भरते हैं... उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार देश के गरीबों, युवाओं, महिलाओं और किसानों पर ध्यान केंद्रित कर रही है."
हरियाणा-पंजाब सीमा पर स्थित विभिन्न बिंदुओं पर अवरोधक लगाने के सवाल पर विज ने कहा, ‘‘हमारे राज्य के लोगों की सुरक्षा एवं शांति के लिए जो जरूरी होगा, हम करेंगे.’’
बता दें कि मार्च में शामिल होने के लिए पंजाब के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉलियां निकली हैं, जबकि पड़ोसी राज्य हरियाणा में, अधिकारियों ने कंक्रीट ब्लॉकों, लोहे की कीलों और कंटीले तारों का उपयोग करके कई स्थानों पर राज्य की सीमा को मजबूत कर दिया है.
Viral: 95 साल की अम्मा ने ड्राइव की कार और दिया मज़ेदार रिएक्शन, देखें Video