Dushyant Chautala: 'हमें तोड़फोड़ से डर नहीं लगता...इस बार 50 से ऊपर सीट लाएंगे हम विधानसभा चुनाव में...' ये दावा किया है हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने. जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ गठबंधन टूटने के बाद हिसार में JJP की नवसंकल्प रैली को संबोधित किया.
PM मोदी पर तंज
हरियाणा पूर्व सीएम पर दुष्यंत चौटाला ने तंज कसते हुए कहा कि मोदीजी ने कहा था मेरे साथ खट्टर चटाई पर सोते थे और क्या हाल किया..
मुझे हटाने के लिए सब कुछ किया- दुष्यंत
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि, 'दुष्यंत को हटाना था, इसलिए ये पूरा मुख्यमंत्री बदलने का घटनाक्रम हुआ. बीजेपी के बहुत से पीड़ित विधायक आते थे जो मुझसे कहते थे कि राज तो आप ही चलाते हो, राज चलाया है, हरियाणा को जात-पात से ऊपर उठाकर धड़ल्ले से सरकार चलाई थी.
5100 रु पेंशन करने की थी मांग
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि, 'नड्डा जी से मीटिंग में मुझे रोहतक लोकसभा सीट लड़ने का ऑफर मिला था. इसके बाद जेजेपी सुप्रीमो अजय चौटाला ने मुझे कहा कि भाजपा को जाकर कह दो 5100 पेंशन कर दो, हम एक भी सीट नहीं लेंगे. विचार का तो पता नहीं लेकिन अनिल विज जी की कुर्सी चली गई.
ये भी पढ़ें: Nayab Singh Saini: हरियाणा में 'नायाब' सरकार को 'मनोहर' बहुमत, ध्वनिमत से विश्वास प्रस्ताव पारित