Haryana: हरियाणा की सरकार राज्य के लोगों को अयोध्या में 'रामलला' के दर्शन कराएगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि राज्य के वरिष्ठ नागरिकों यानी कि 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों को 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा' योजना के तहत अयोध्या में राम मंदिर की तीर्थयात्रा के लिए ले जाया जाएगा. यहां पर श्रद्धालु 'रामलला' के दर्शन कर सकेंगे.
उन्होंने कहा कि राम मंदिर का उद्घाटन होने के बाद वरिष्ठ नागरिकों को दर्शन के लिए ले जाया जाएगा.
बता दें कि सीएम खट्टर 'सीएम की विशेष चर्चा' कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम ने लाभार्थियों से सीधे फीडबैक लेकर कई योजनाओं और सेवाओं के कार्यान्वयन में सुधार लाने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
बता दें कि शनिवार को कार्यक्रम की 50वीं कड़ी के दौरान उन्होंने ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों को संबोधित किया और कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ साप्ताहिक चर्चा शुरू किए हुए एक साल हो गया है.