Haryana: हरियाणा इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या की जिम्मेदारी लंदन में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान ने ली है. सांगवान ने कहा कि "मैंने ही नफे सिंह को जान से मरवाया है"
सांगवान ने सोशल मीडिया पर ये जिम्मेदारी ली है. उसने कहा है कि "नफे सिंह की गैंगस्टर मंजीत महल से गहरी दोस्ती थी. नफे सिंह मनजीत महल के भाई संजय के साथ प्रॉपर्टी कब्जा करने का काम करता था. जो मेरे दुश्मन से हाथ मिलाएगा उसका अंजाम यही होगा. मेरे जीजा और मेरे दोस्तों के मर्डर में इसने महल को सपोर्ट किया था. इनकी दोस्ती का मैं साथ में फोटो डाल रहा हूं. पुलिस अभी उस सोशल मीडिया पोस्ट की जांच कर रही है."
गैंगस्टर ने लिखा है कि" मेरे दुश्मनों को सपोर्ट करेगा मैं उसके दुश्मनों को सपोर्ट करूंगा और पूरी 50 गोलियां उसका इंतजार करेगी. नफे सिंह ने पावर में रहकर जितने लोगों की जमीन कब्जा की और हत्या की पूरे बहादुरगढ़ को पता है लेकिन कोई कुछ नहीं भूल पाया इसकी पावर की वजह से. अगर पुलिस मेरे जीजा और मेरे दोस्तों के मर्डर पर इतनी एक्टिव होती तो मुझे ये करने की जरूरत नहीं होती