Haryana: अंबाला शहर से भाजपा के विधायक असीम गोयल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनने के बाद बुधवार को पूर्व गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात करने अंबाला कैंट उनके आवास पर पहुंचे। यहां, राज्य मंत्री गोयल ने अनिल विज के पांव छूए तो विज ने गले लगा लिया। यही नहीं,असीम गोयल ने अनिल विज को बुके देते हुए लड्डू भी खिलाएं। पूर्व मंत्री ने असीम गोयल को राज्यमंत्री बनने पर शुभकामनाएं दी।
हरियाणा में 12 मार्च को BJP-JJP का गठबंधन टूट गया. जिसके बाद सीएम सैनी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार बनी और मंत्रीमंडल विस्तार के बाद असीम गोयल को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिया गया वहीं अनिल विज को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया. अनिल विज खट्टर मंत्रिमंडल में हरियाणा के गृहमंत्री थे