Haryana: नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के नये सीएम के रूप में शपथ ली है. उन्हें राज्यपाल बंगारू दत्तातेय ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इससे पहले हरियाणा निवास में भाजपा विधायक दल की बैठक में उनेक नाम का प्रस्तावा पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किया नायब सिंह सैनी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. नए मंत्रिमंडल में पांच मंत्रियों ने शपथ ली हैं उनमें कंवरपाल गुज्जर, मूलचंद शर्मा. रणजीत सिंह, जयपाल दलाल, डॉक्टर बनवारी लाल शामिल हैं
कंवर पाल गुर्जर को मुख्यमंत्री के बाद सबसे पहले शपथ दिलाई गई. 26 अक्टूबर 2014 से 4 नवंबर 2019 तक वो हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष थे. वह भारतीय जनता पार्टी का अहम चेहरा हैं. मंत्रिमंडल में मूलचंद शर्मा को शामिल किया गया है. नई सरकार का ब्राह्रण चेहरा हैं वहीं रणजीत सिंह जाट चेहरा हैं जिन्हें सैनी मंत्रिमंडल में जगह मिली है. रणजीत सिंह पूर्व डिप्टी पीएम चौधरी देवीलाल के बेटे हैं और रानिया सीट से विधायक हैं.
मंत्रिमंडल में जयपाल दलाल को शामिल किया गया है. ये पिछली सरकार में मंत्री थे ये भिवानी जिले के लोहारु से विधायक हैं
इसके बाद डॉक्टर बनवारी लाल को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. पिछली सरकार में मंत्री रहे डॉक्टर बनवारी लाल बावल से विधायक हैं.