हरियाणा के गुरुग्राम में कोरोना वायरस के दो मामले सामने आये हैं. सरकार पहले ही बुखार, खांसी और जुकाम के मरीजों के आरटीसीआर से टेस्ट अनिवार्य कर चुकी है. वहीं, अब फैसला लिया गया है कि पहले की तरह ही अब रोहतक पीजीआई में दोबारा से जीनोम सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू किए जाएंगे.
अब तक केस गुरुग्राम जिले में ही मिले हैं.यहां मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सैंपलों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है.विभाग इनकी रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहा है.
बता दें कि इस समय हरियाणा में रोज़ाना दो हजार लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा रहे हैं लेकिन अभी केस नाममात्र के ही मिल रहे हैं. खासकर बुखार, खांसी और जुकाम के मरीजों की निगरानी की जा रही है और सभी के सैंपल लेने शुरू कर दिए हैं.