Haryana News: टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) के द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) का उपहास करने पर हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) सांसद बनर्जी की निंदा की.
उन्होंने एक्स पर कहा, "सांसद कल्याण बनर्जी ने जिस प्रकार से देश के उपराष्ट्रपति का मज़ाक उड़ाया है उसके लिए उनकी संसद सदस्यता समाप्त कर देनी चाहिए और उन्हें किसी चिड़ियाघर में भर्ती करा देना चाहिए."
ये भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा सरकार ने 75 करोड़ रुपये की लागत वाली 13 परियोजनाओं को दी मंजूरी
गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सदस्य कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति और लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा, सदनों की कार्यवाही का संचालन किए जाने की नकल उतारी. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बनर्जी का वीडियो अपने फोन से शूट किया.