Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी (Rewari) से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. दरअसल, यहां सड़क पर गाड़ी की स्टेपनी बदल रहे लोगों को कार ने टक्कर मार दी. इस दौरान 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 लोग घायल हो गए.
घटना के दौरान XUV कार पलटी
हादसा इतना भीषण था कि घटना के दौरान XUV कार पलट गई. हादसे में मरने वाले लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दिल्ली लौटते वक्त हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि दिल्ली के एक कैंपस में रहने वाले कुछ लोग खाटू श्याम के दर्शन कर दिल्ली लौट रहे थे. इस दौरान ही हरियाणा के रेवाड़ी के पास खरखड़ा गांव में वह अपनी गाड़ी का टायर चेंज करने लगे, तभी पीछे से एक कार ने जोरदार टक्कर मारी दी.