Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत 408 युवाओं को नौकरी के ऑफर लेटर डिजिटल माध्यम से भेजे. इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल भी मौजूद रहे.
सीएम खट्टर ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि निगम के तहत भर्ती किए गए सभी संविदा कर्मचारियों को ईपीएफ, ईएसआई, श्रम कल्याण निधि जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं. इतना ही नहीं, निगम द्वारा कर्मचारियों का वेतन सीधे उनके बैंक खातों में जमा किया जाता है.
ये भी पढ़ें: Toll फ्री से लेकर ट्रैक्टर परेड तक, जानें क्या है किसानों की अगली रणनीति?
उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपये तक है, वो लोग भी आयुष्मान भारत-चिरायु योजना के लाभ के लिए भी पात्र हैं. इसके लिए उन्हें 200 रुपये की मामूली राशि का योगदान करना होगा.
सालाना 1500 रु. संविदा पर भर्ती कर्मचारियों को 10 आकस्मिक अवकाश और 10 चिकित्सा अवकाश का भी प्रावधान है. मुख्यमंत्री ने बताया कि महिला कर्मचारियों के लिए मातृत्व अवकाश की सुविधा भी प्रदान की गई है.