Haryana News: हरियाणा में, राज्य के कुल रबी फसल क्षेत्र का लगभग 68.4 प्रतिशत राज्य सरकार के 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर रजिस्टर्ड किया गया है, जिससे रजिस्टर्ड क्षेत्र के किसान अपनी उपज पर न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए पात्र हो गए हैं.
बता दें कि प्रक्रिया के मुताबिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाने पर ही किसानों को एमएसपी के लिए वैध माना जाएगा.
सरकार उन्हीं किसानों की फसल को सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीदेगी, जिनका 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर पंजीकरण होगा.
ये भी पढ़ें: Haryana: 13 जिलों के सरकारी स्कूलों में STEM प्रयोगशालाएं होंगी लॉन्च