हरियाणा विद्यालय शिक्षा विभाग द्वारा नकल रहित परीक्षा के दावे फेल हो गए. हरियाणा के नूंह जिले में 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं में धड़ल्ले से नकल कराने का मामला सामने आया है. नूंह जिले के तावडू शहर के चंद्रावती स्कूल में परीक्षा केंद्र पर 10वीं की बोर्ड परीक्षा में नकल रहित परीक्षा के सारे दावे फेल हो गये हैं.
एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नकल कराने के लिए लोग एग्जाम सेंटर की दीवारों पर रस्सियों के सहारे लटकते हुए नकल की पर्चियों को खिड़की से अंदर फेंकते हुऐ नजर आ रहे हैं.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग परीक्षा के दौरान नकल कराने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना एग्जाम सेंटर की दीवारों पर चढ़ रहे हैं. विद्यार्थियों के सहयोगी परीक्षा शुरू होते ही परीक्षा रूम तक पर्चियां खूब जोरों शोरों से पहुंचा रहे हैं.