राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो फरवरी को हरियाणा के सूरजकुंड में आयोजित होने वाले वार्षिक हस्तशिल्प मेला का उद्घाटन करेंगी. एक आधिकारिक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई.बयान के मुताबिक, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बुधवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति मुर्मू से मिले और मेले का उद्घाटन करने का न्योता व्यक्तिगत रूप से उन्हें दिया, जिसे महामहिम ने स्वीकार कर लिया.
सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला दो फरवरी को शुरू होगा और 18 फरवरी तक चलेगा.राष्ट्रपति से मुलाकात करने के बाद खट्टर ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने मेले का उद्घाटन करने की सहमति दे दी है.
इस बीच,खट्टर गांधीनगर में आयोजित किये जा रहे ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ में हिस्सा लेंगे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने कहा कि देश सदियों से अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का बेसब्री से इंतजार कर रहा था और वह क्षण अंतत: आ गया है.उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा माहौल सदियों पहले लंका विजय के बाद भगवान राम के अयोध्या आने पर मनाए गए जश्न को प्रतिबिंबित करता है। उसी तरह की दिवाली देश 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन मनाने की उम्मीद कर रहा है.’’
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी.खट्टर ने दोहराया कि नौ फरवरी को श्रद्धालुओं को अयोध्या ले जाने के लिए हरियाणा से विशेष ट्रेन चलाई जाएगी.