Haryana: किसान आंदोलन को देखते हुए हरियाणा में पुलिस व्यवस्था पूरी तरह अलर्ट है. दिल्ली से सटे हरियाणा के बहादुरगढ़ में झज्जर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला है. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल सड़कों पर उतरे. पुलिस का साफ कहना है कि कानून व्यवस्था न बिगड़े इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है साथ ही स्थानीय लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए भी पुलिस कोशिश कर रही है.
दरअसल किसानों की दिल्ली कूच के आह्वान को देखते हुए दिल्ली की ओर जाने वाली सभी रास्तों पर खास तौर पर हरियाणा पुलिस की नजर है. ऐसे में झज्जर पुलिस पुरी तरह से अलर्ट है और दिल्ली पुलिस के साथ हरियाणा पुलिस की कोऑर्डिनेशन मीटिंग भी हुई है.