हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने 16 करोड़ रुपये की 16 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.इन परियोजनाओं में फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में 7, रतिया विधानसभा क्षेत्र में 5 और टोहाना विधानसभा क्षेत्र में 4 परियोजनाएं शामिल हैं.इस मौके पर पंचायत एवं विकास मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली भी उपस्थित थे.दुष्यन्त चौटाला ने कुल 3 करोड़ रुपये की 3 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
नाबार्ड योजना के तहत, उन्होंने 19.86 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ 19.65 किलोमीटर लंबी फतेहाबाद-हंसपुर सड़क के सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण, 3.60 करोड़ रुपये के साथ 2.555 किलोमीटर लंबे मामूपुर से चूहड़पुर वाया नरदैल सड़क के सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण की शुरुआत की.
इसके अतिरिक्त, उन्होंने 13 अन्य विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इसमें 42.54 करोड़ रुपये की लागत से 2.20 किलोमीटर नवनिर्मित बीघड़ से किरढ़ान-सिरधान सड़क, 1.69 करोड़ रुपये, 2.50 किलोमीटर नवनिर्मित भट्टू-दाइद सड़क से थुइयां-पिली मंदोरी सड़क 1.97 करोड़ रुपये और 1.59 किलोमीटर लंबी नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन शामिल है.