हरियाणा के नारनौल में बड़ा हादसा हो गया है. न्यूज़ एजेंसी ANI के अनुसार यहां एक स्कूल बस के पलटने से 5 से ज़्यादा बच्चों की मौत हुई है और 14 से ज़्यादा बच्चे घायल हो गए हैं. ये हादसा नारनौल के कीनीना के उनहानी गांव के पास हुआ. बच्चों से भरी बस जी एल पब्लिक स्कूल की बताई जा रही है जिसमे स्कूली बच्चे सवार थे. हालांकि आज ईद की छुट्टी थी लेकिन उसके बावजूद स्कूल खुला था.
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, बस का फिटनेस सर्टिफिकेट भी एक्सपायर हो चुका था, बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के बस बच्चों को लाने-ले जाने का काम कर रही थी. इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स में ड्राइवर पर शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप लग रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Haryana के नारनौल में स्कूल बस पलटी, कई बच्चे ज़ख़्मी