Haryana: शुक्रवार को हरियाणा के सीएम खट्टर के चंडीगढ़ स्थित 'कबीर कुटीर आवास' में मशहूर कथावाचक और भजन गायिका जया किशोरी पहुंचीं इस दौरान जया किशोरी ने 'मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे' भजन भी सुनाया. इस दौरान सीएम खट्टर ने जया किशोरी को श्रीराम दरबार की प्रतिमा और श्रीमद्भागवत गीता भेंट की. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सोशल मीडिया एक्स पर इससे जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होने लिखा है कि "मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे.. राम आएंगे!"
'प्रसिद्ध कथावाचिका सुश्री जया किशोरी जी से आज संत कबीर कुटीर (मुख्यमंत्री आवास) पर भेंट के दौरान उनके मधुर स्वर में यह भजन सुनकर मन भक्ति भाव से भर गया'
उन्होने लिखा 'प्रभु श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व पूरे देश का आध्यात्मिक एवं राममय वातावरण, ऐतिहासिक है'
Haryana: शताब्दी से दिल्ली पहुंच रहे हैं हरियाणा के सीएम खट्टर, गिनाए ट्रेन के फायदे