Haryana: किसान आंदोलन की वजह से सब्जियों के दाम में वृद्धि हो रही है. पंजाब- हरियाणा बॉर्डर पर किसानों का जमावड़ा और आवाजाही बंद किये जाने की वजह से रोहतक सब्जी मंडी समेत राज्य के कई सब्जी मंडी में सब्जियों की आपूर्ति कम हो गयी है. जिससे आलू, मटर,किन्नू की कमी हो गयी है. यहां तक कि हरियाणा को गुजरात से आनेवाली टमाटर का सिर्फ शुक्रवार का ही स्टॉक बचा हुआ है.
अगर किसानों का आंदोलन यूं ही चलता रहा तो हरियाणा में सब्जियां काफी महंगी हो जाएंगी. यहां तक कि दिल्ली में भी सब्जियां महंगी हो गई है. गुजरात की तरफ से आने वाला अंगूर भी कम मात्रा में पहुंच रहा है। अगर बॉर्डर सील इसी तरह से रहे तो अन्य सब्जियां भी इधर-उधर आने-जाने में समस्या और बढ़ेगी. नासिक से आने वाला प्याज भी अब नहीं पहुंच रहा है. फिलहाल एक सप्ताह का प्याज का स्टॉक मौजूद है.