Haryana: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने रविवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दावा किया कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी में कोई एकता नहीं है और वे सत्तारूढ़ भाजपा से नहीं लड़ सकते.
कांग्रेस पार्टी में एकजुटता की कमी की ओर इशारा करते हुए अनिल विज ने कहा, 'हरियाणा में पहले इन लोगों (कांग्रेस) को एक साथ आने की जरूरत है. कहीं एक दिन शैलजा कुमारी रैली निकालती हैं तो दूसरे दिन भूपेन्द्र हुडडा. शैलजा, हुड्डा की रैली में नहीं जाती हैं और भूपिंदर सिंह हुड्डा शैलजा की रैली में नहीं जाते हैं.'
गृह मंत्री अनिल विज ने आगे कहा, 'किसी मामले पर भूपिंदर हुड्डा ऐलान करते हैं कि हम कुछ लागू करेंगे और शैलजा कहती हैं कि यह अभी तय नहीं हुआ है.'
उन्होंने कहा, ' एक ही पार्टी के दो नेता अलग-अलग मत रखते हैं. पहले इन्हें एक साथ, एकजुट होने की जरूरत है. क्या वे हमसे लड़ सकते हैं? वे नहीं लड़ सकते.'
बता दें कि इससे पहले, सीटों के बंटवारे पर बढ़ते मतभेदों के बीच विपक्षी गठबंधन के टूटने के खतरे के बीच, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी हरियाणा में सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम है.
इसे भी पढ़ें- Weather Update: हरियाणा-पंजाब में तेज बारिश, 2 दिनों का यलो अलर्ट; जानें अपने इलाके में मौसम का हाल