Haryana: पलवल एंटी नारकोटिक्स सेल को बड़ी सफलता मिली है. सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अजीत नागर की टीम ने एक कैंटर में करीब 1 करोड़ रुपये कीमत की 361.550 किलोग्राम गांजा की बड़ी खेप पकड़ी है. इसके साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.
एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अजीत नागर के अनुसार, सीआईए पलवल में तैनात उपनिरीक्षक शाहिद अहमद के नेतृत्व में एक टीम नशीली दवाओं की गतिविधियों की जांच के लिए चांदहट चौक पर मौजूद थी, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि दो तस्कर गाड़ी संख्या HR38V-2089 में बंद बॉडी कंटेनर में गांजा लेकर अलीगढ़ से आ रहे हैं और पलवल की ओर जाएंगे.
सूचना के आधार पर टीम ने चांदहट थाने के सामने अलीगढ़-पलवल मार्ग पर नाकाबंदी शुरू कर दी. करीब एक घंटे बाद उक्त कैंटर आता दिखाई दिया, जिसकी सूचना मुखबिर ने दी. इसके बाद नाकाबंदी देखकर तस्करों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस पार्टी ने चालक को पकड़ लिया.
प्रभारी एंटीनारकोटिक्स सेल पलवल ने आगे बताया कि नोडल अधिकारी दिनेश यादव, डीएसपी पलवल की देखरेख में कैंटर की तलाशी ली गई, जिसमें 16 बैग मिले. इन्हें खोलकर देखा गया तो इनमें गांजा मिला. इनका वजन करने पर 361 किलोग्राम 550 ग्राम गांजा पत्ती मिली, जिसकी बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है.
पुलिस ने गांजा पत्ती बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ किया जाएगा और इसमें शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.