Haryana: पिछले चार से पांच दिनों में पहाड़ों पर बर्फबारी होने के चलते उत्तर भारत के तापमान में गिरावट आई है. दिल्ली सहित पंजाब, हरियाणा में ठंडी हवाएं चल रही हैं. हरियाणा का तापमान बुधवार को 0.9 डिग्री सेल्सियस रहा. यहां सुबह के समय हल्की धुंध रही. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार और आने वाले दो दिनों तक हरियाणा में तापमान में और गिरावट हो सकती है. हालांकि विजिबिलिटी सामान्य ही रहेगी.
बता दें कि बुधवार को सोनीपत में 10 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चल रही शीतलहर के कारण न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गई. बुधवार को न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, मंगलवार को न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री था. इसके साथ ही वायु गुणवत्ता सूचकांक में भी परिवर्तन आया है. सुबह आठ बजे एक्यूआई 72 दर्ज किया गया.
बता दें कि पहाड़ी इलाकों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर में इन दिनों भारी बर्फबारी हो रही है. इस वजह से इन राज्यों से सटे इलाकों का तापमान गिरा है. इस कारण पहाड़ों से नीचे की तरफ ठंडी हवाएं चल रही हैं.
इसे भी पढ़ें- Surajkund मेले में कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति, देश-प्रदेश की संस्कृति की देखें झलक