Haryana Weather: हरियाणा में बीते दिनों हुई बारिश के बाद रविवार को मौसम साफ हो गया है. लेकिन ठंड का सितम अभी भी जारी है. शनिवार को यहां रात का तापमान 3.9 डिग्री तक पहुंच गया. प्रदेश के कुछ जिलों में पाला जमने की स्थिति भी देखी गई. बेमौसम बरसात और पाले ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है. इस सब के बीच फसलों को बचाने का प्रयास जारी है.
प्रदेश में दिन का तापमान सामान्य बना हुआ है. लेकिन तेज हवाओं ने परेशानी बढ़ा रखी है. हरियाणा के रेवाड़ी में रोजाना सुबह के समय धूप निकल रही है. सुबह और रात के समय ही ठंड अधिक लगती है. अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. न्यूनतम तापमान में लगातार कमी आ रही है.
वहीं बात जींद की करें तो यहां सुबह हल्की धुंध थी. अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
UP Weather: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में बारिश से फिर ठंड करेगी यू-टर्न