Haryana Weather Update: उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर खत्म हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा (Haryana) में अगले 5 दिन हालात सामान्य रहने के आसार हैं. IMD के मुताबिक आने वाले दिनों में 2 डिग्री तक तापमान में भी बढ़ोतरी होगी. हालांकि हरियाणा में धूप खिलने के बाद भी तापमान में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिल रहा है और ठंड का प्रकोप जारी है.
हरियाणा के अंबाला में न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि हिसार में तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं करनाल में 13.5, नारनौल में 9, रोहतक में 12.8, भिवानी में 10.1 और सिरसा में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के पड़ोसी राज्य पंजाब में कई स्थानों पर कोहरा छाया रहा. अमृतसर में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
लुधियाना और पटियाला में तापमान क्रमश 9.6 और 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पठानकोट में 7.3, बठिंडा में 6.6, फरीदकोट में 5.5 और गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राहुल गांधी का दावा, सत्ता में आने के बाद आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटा देंगे