Haryana Weather Update: हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में ठंड (Cold) का प्रकोप जारी है. राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. हरियाणा के अंबाला में न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि हिसार में तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 5.9 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं करनाल में न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 4.2, नारनौल में नौ और रोहतक में 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब के अमृतसर में जहां 5.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के कारण कंपकंपा देने वाली ठंड महसूस की गयी. वहीं लुधियाना और पटियाला में भी तापमान सामान्य से तीन डिग्री तक कम क्रमश: 6.9 और 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार, बठिंडा में तीन, फरीदकोट में 3.5 और गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Maharashtra: शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड बोले- घर का भेदी लंका ढाए