Haryana Weather Update: हरियाणा के कई जिलों में बुधवार को तेज बारिश (Rain) हुई. गुरुवार सुबह की शुरुआत भी हल्की बारिश और बूंदाबांदी से हुई. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में बरसात के बाद प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद है. पानीपत, जींद, हिसार, फतेहाबाद, झज्जर, फरीदाबाद में बारिश दर्ज की गई है. वहीं महेंद्रगढ़ और नारनौल में भी बूंदाबांदी हुई.
बता दें कि हरियाणा के रोहतक में बुधवार को तेज बारिश हुई. बारिश के बाद हरियाणा के कई जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब पहुंच गया.
पंजाब में भी हुई बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा के पड़ोसी राज्य पंजाब के मोहाली, लुधियाना, पठानकोट, बठिंडा और पटियाला में भी हल्की बारिश हुई. मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़ से जारी चेतावनी के मुताबिक गुरुवार को भी बारिश की संभावना है.
Delhi Weather Update: दिल्ली में बारिश से बदला मौसम, बढ़ी कंपकंपी, जानें मौसम का हाल