Haryana Weather Update: हरियाणा के कुछ शहरों में बुधवार को हल्की बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. बता दें कि मंगलवार को भी यहां पर बूंदाबांदी के साथ ही हल्की ओलावृष्टि देखने को मिली थी.
इसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस पहुंय गया था. विभाग ने कहा कि आगे मौसम परिवर्तनशील रहेगा.
बता दें कि हरियाणा में हल्की बूंदाबांदी की वजह से फसलों को फायदा मिला. बीते दिनों तापमान बढ़ने से गेहूं के दाने में बन रहा रस सिकुड़ने का खतरा बना हुआ था. मंगलवार को बूंदाबांदी होने से तापमान में गिरावट फसलों के लिए फायदेमंद साबित हुई. इससे फसलों की अच्छी ग्रोथ होगी. मौसम फसलों के अनुरूप बना हुआ है.
मौसम विभाग ने भी खेतों के लिए हो रही इस बारिश को फायदेमंद बताया है. कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को फसल में पानी नहीं लगाने की सलाह दी है.
इसे भी पढ़ें- Haryana-Punjab में तेज बारिश से ठंड बढ़ी, इन जिलों में ओले गिरने का अलर्ट जारी