Haryana Weather: हरियाणा में बीते दो दिन से हो रही बारिश के बाद बुधवार को मौसम साफ रहने की संभावना है. मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाएं भी चली. इस बीच हरियाणा के कई जिलों में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है.
रेवाड़ी में दिन के समय AQI 300 के पार पहुंच गया. प्रदूषण बढ़ने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बुधवार को यहां दिन में धूप निकलने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को मौसम साफ रहेगा. इसके बाद अगले हफ्ते एक बार फिर मौसम में बदलाव होगा.बुधवार को सुबह रेवाड़ी और आस-पास के इलाकों में घना कोहरा छाया रहा.
दो दिन से बादल छाने के बाद तापमान में मामूली वृद्धि के बावजूद ठंड का असर बना हुआ है. अधिकतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 23 पर पहुंच गया, जबकि न्यूनतम 2 डिग्री सेल्सियास बढ़कर 6.5 पर है.