Haryana Weather: हरियाणा में तीन दिन पहले हुई बारिश के चलते तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई, लेकिन मौसम बिल्कुल साफ रहा.0 मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई है. विभाग ने कहा कि फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहने की उम्मीद है.
वहीं, पंजाब की बात करें तो यहां पर सुबह के समय अभी थोड़ा कोहरा छाया रहता है, लेकिन दोपहर में कड़ी धूप से लोगों को राहत मिली.
विभाग के मुताबिक, अगले चार से पांच दिनों के दौरान मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 25 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, लेकिन मैदानी इलाकों में इसका असर ज्यादा नहीं दिखेगा. पंजाब में अगले दो दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है.
गुरुवार को राज्य का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बता दें कि हल्की बूंदाबांदी की वजह से फसलों को फायदा मिला. बीते दिनों तापमान बढ़ने से गेहूं के दाने में बन रहा रस सिकुड़ने का खतरा बना हुआ था. अब बूंदाबांदी होने से तापमान में गिरावट फसलों के लिए फायदेमंद साबित हुई है. इससे फसलों की अच्छी ग्रोथ होगी. मौसम फसलों के अनुरूप बना हुआ है.
मौसम विभाग ने भी खेतों के लिए हो रही इस बारिश को फायदेमंद बताया है. कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को फसल में पानी नहीं लगाने की सलाह दी है.