पंजाब और हरियाणा में तीन विरासत स्थलों, अर्थात् अमृतसर के रामबाग गेट, गुरदासपुर की पीपल हवेली और गुरुग्राम के चर्च ऑफ एपिफेनी ने यूनेस्को एशिया-प्रशांत विरासत पुरस्कार जीते हैं. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार,रामबाग गेट को उत्कृष्टता का शीर्ष पुरस्कार मिला है जबकि चर्च ऑफ एपिफेनी को मेरिट का पुरस्कार मिला है वहीं पीपल हवेली को सतत विकास के लिए मान्यता दी गई है.