Haryana: IAS अधिकारी अभिमन्यु सिंह को शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का OSD बनाया गया. अभिमन्यु अभी तक हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के निजी सचिव यानी कि पर्सनल सेक्रेटरी थे. इस बाबत आधिकारिक आदेश जारी हो चुका है, जिसमें लिखा है कि वह विशेष कार्याधिकारी नियुक्त किए गए.
बता दें कि नायब सिंह सैनी का कार्यालय चलाने के लिए टीम तैयार हो गई है. आईएएस अधिकारी अभिमन्यु सिंह मूल रूप से रेवाड़ी जिले के कोसली विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं.
बता दें कि हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बुधवार को राज्य विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान फ्लोर टेस्ट जीता. नायब सैनी ने बुधवार को चंडीगढ़ के राजभवन में एक शपथ ग्रहण समारोह में हरियाणा के सीएम के रूप में शपथ ली। चार भाजपा नेताओं कंवर पाल गुज्जर, जय प्रकाश दलाल, मूलचंद शर्मा और बनवारी लाल ने हरियाणा कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली.
इसे भी पढ़ें- Crime News: अंडा करी नहीं बनाई तो गर्लफ्रेंड की कर दी हत्या, अब हुआ गिरफ्तार