INLD Haryana Chief Murder Case: हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathi) की हत्या की जांच CBI से कराई जाएगी. इसकी जानकारी खुद हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने विधानसभा में चर्चा के दौरान दी.
बहादुरगढ़ में की गई हत्या
बता दें कि दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में रविवार को अज्ञात हमलावरों ने नफे सिंह राठी की हत्या कर दी थी. हमलावरों ने उन पर कम-से-कम 40 से 50 राउंड फायरिंग की, जिसमें पूर्व विधायक के एक सुरक्षाकर्मी की भी मौत हो गई. बहादुरगढ़ में हुई इस सनसनीखेज वारदात को लेकर विपक्षी दल बीजेपी की मनोहर लाल सरकार (Manohar Lal Goverment) पर हमलावर है
'प्रदेश की सुरक्षा के लिए क्या कर रही है सरकार'
हरियाणा विधानसभा सदन में बोलते हुए कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है और कहा कि आज समय है कि अपने प्रदेश को सुरक्षित बनाने पर काम करना चाहिए. ये काफी दुखद है कि किस तरह एक पार्टी के अध्यक्ष को सरेआम मार दिया गया. आज जरूरत है कि सरकार बताए कि वो प्रदेश को सुरक्षित बनाने के लिए क्या कर रही है.
कब हुई नफे सिंह की हत्या ?
रविवार की शाम पांच बजे नफे सिंह पर उस वक्त हमला किया जब वो किसी व्यक्ति की मौत पर शोक प्रकट कर वापस लौट रहे थे. हमलावरों ने उनकी फॉर्च्यूनर कार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. शूटरों ने राठी की गाड़ी पर 40 से 50 गोलियां दागी और उन्हें छलनी कर दिया. जिस वक्त नफे सिंह पर यह हमला हुआ उस वक्त उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी में कुल पांच लोग थे. नफे सिंह ड्राइवर के साथ आगे वाली सीट पर बैठे थे जबकि उनके तीन गनमैन पीछे की सीट पर बैठे थे.
ये भी पढ़ें: Delhi: राजघाट पहुंचे अरविंद केजरीवाल, ED के समन पर कहा- 'वे चाहते हैं हम गठबंधन का हिस्सा न रहें'