हरियाणा(Haryana) में हर साल की तरह अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया गया है. अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव हर साल हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित किया जाता है. साल 1989 में कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड ने इसे जिला स्तरीय उत्सव के रूप में शुरू किया था. अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन हर साल कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड, हरियाणा पर्यटन, जिला प्रशासन, उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला, और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हरियाणा मिलकर करते हैं.
इस साल यह महोत्सव 7 दिसंबर से 24 दिसंबर तक चलेगा. इस साल असम सहयोगी राज्य है. 17 दिसंबर को गीता यज्ञ और पूजन के साथ महोत्सव का विधिवत शुभारंभ हुआ. इस दिन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय गीता संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया.
इस साल के महोत्सव में 24 राज्यों के करीब 250 शिल्पकार शिल्पकला का प्रदर्शन करेंगे.मार्गशीर्ष माह की मोक्षदा एकादशी पर गीता जयंती मनाई जाती है. 22 दिसंबर 2023 को गीता जयंती है. इस दिन गीता का पाठ करने से घर में खुशहाली आती है.