Haryana : किसान अपनी मांगों को लेकर हरियाणा-पंजाब के बॉर्डर पर डटे हुए हैं. इसे देखते हुए हरियाणा सरकार ने एक बार फिर इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दी है. जिला अंबाला में 28 और 29 फरवरी तक इंटरनेट पर रोक रहेगी. हरियाणा सरकार के गृहमंत्रालय ने ये आदेश जारी किया है.
आदेश के मुताबिक अंबाला के सदर पुलिस स्टेशन के अधीन, पंजाखेरा और नग्गल में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी. जानकारी के मुताबिक 11 फरवरी को अंबाला, कुरुक्षेत्र, केथल जिंद हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को निलंबित किया गया था.
Haryana के करनाल स्मार्ट सिटी के तहत पारदर्शिता से किए जा रहे कार्य- CM खट्टर