Haryana News: हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य विभाग और ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में जिंदल इंस्टीट्यूट ऑफ बिहेवियरल साइंसेज (JIBS) ने विभिन्न स्वास्थ्य देखभाल पहलों में सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर साइन किया. 6 फरवरी, 2024 को चंडीगढ़ में आयोजित औपचारिक साइन समारोह का उद्देश्य अकादमिक अनुसंधान और व्यावहारिक स्वास्थ्य देखभाल समाधानों के बीच अंतर को पाटना है.
जानकारी के मुताबिक, एमओयू का उद्देश्य सरकारी पहल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य, मानसिक कल्याण और जागरूकता अभियानों को बढ़ावा देना है.एमओयू के तहत, दोनों संस्थाओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य, मानसिक कल्याण और सरकारी पहल के अनुरूप जागरूकता अभियानों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों की रूपरेखा तैयार की है.
ये भी पढ़ें: Haryana: हरियाणा के गृह मंत्री ने किसानों की मांग पर कहा- बातचीत से बड़े मुद्दे सुलझ सकते हैं
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. मनीष बंसल और ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में जिंदल इंस्टीट्यूट ऑफ बिहेवियरल साइंसेज (जेआईबीएस) के डीन प्रोफेसर (डॉ.) पुलकित खन्ना ने हस्ताक्षरों का आदान-प्रदान किया, जिससे स्वास्थ्य देखभाल में संयुक्त प्रयासों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता मजबूत हुई.
हस्ताक्षर समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. जी अनुपमा, हरियाणा के स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक डॉ. रणदीप सिंह पूनिया, ओ.पी. के मुख्य अनुपालन अधिकारी प्रोफेसर (डॉ.) नितेश बंसल शामिल थे.जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी और जिंदल स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ एंड ह्यूमन डेवलपमेंट के डीन प्रोफेसर (डॉ.) स्टीफन मार्क्स सहित अन्य लोग शामिल थे.