पैसेंजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि अब कालका से शिमला का सफर दो घंटे कम होने जा रहा है.
दरअसल, नॉर्थ रेलवे ने विश्व धरोहर रेल सेक्शन कालका-शिमला ट्रैक पर शताब्दी की तर्ज पर चलाई गई स्व-चालित डीजल हाइड्रोलिक मल्टीपल यूनिट (डीएचएमयू) ट्रेन का सफलतापूर्वक परीक्षण पूरा कर लिया है.
डीएचएमयू से 96 किलोमीटर का सफर सिर्फ चार घंटे में पूरा हो सकेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 किमी प्रतिघंटे की गति से किए गए टेस्ट के दौरान ट्रेन ने सफर पूरा करने में चार घंटे लिए.
हालांकि, ट्रेन के संचालन की गति क्षमता 30 किलोमीटर प्रतिघंटा है.
Poonch Attack: पुंछ और राजौरी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद, अधिकारी बोले- अफवाहों को रोकने...