Stubble Burning: पराली को लेकर हरियाणा सरकार के तमाम दावे बेअसर होते दिख रहे हैं. हरियाणा के करनाल से पराली जलाने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ दिखता है कि किसान खेतों में पराली जला रहे हैं. पराली जलाने से पूरा आसमान धुआं-धुआं दिख रहा है. बता दें कि दिल्ली में जिस तरीके से AQI बढ़ रहा है उसमें और इजाफा होना तय है. अगर हालात पर जल्दी काबू नहीं किया गया तो सांस पर संकट बढ़ना तय है.
कृषि विभाग की सतर्कता के बावजूद पराली जलाने की घटनाएं बढ़ रही हैं. किसान लगातार पराली में आग लगा रहे हैं. करनाल में अब तक 48 मामले सामने आ चुके हैं. कृषि विभाग ने अब तक पराली जलाने वाले किसानों पर 53 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
पराली जलाने को लेकर किसानों ने कहा कि वे पराली की बोरियां बनाकर चले जाते हैं. कई-कई दिनों तक कोई उठाने नहीं आता, इसलिए उन्हें आग लगानी पड़ती है. किसानों ने कहा कि हमें अगली फसल बोनी है, इसमें हमें देर हो रही है. हम यह भी जानते हैं कि पराली जलाने से कई समस्याएं होती हैं.