Water Agreement: हरियाणा अब यमुना का पानी राजस्थान को देगा. इसको लेकर हरियाणा और राजस्थान सरकार के बीच समझौता हुआ है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) की अध्यक्षता में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल (Bhajan Lal) के बीच समझौता हुआ. जिसमें फैसला लिया गया है कि हरियाणा बरसात के दिनों में यमुना का एक्स्ट्रा पानी राजस्थान को देगा. यमुना का ये पानी हरियाणा के बॉर्डर वाले इलाकों से राजस्थान को दिया जाएगा और राजस्थान इस पानी का स्टोरेज करेगा ताकि पीने के काम आ सके. यानी राजस्थान (Rajasthan) में भी बीजेपी की सरकार के बनने के बाद हरियाणा (Haryana) ने फैसला किया है कि वो एक अच्छे पड़ोसी का धर्म निभाएगा.
इस समझौते के बारे में विस्तार से बताते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा यमुना से दिल्ली को उसके हिस्से का पानी सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार देता रहेगा. इसमें कोई कटौती नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: Haryana: बाल-बाल बची BJP विधायक की जान, फॉर्च्यूनर गाड़ी के उड़े परखच्चे