Sidhu Musewala murder case: सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटरों अंकित सेरसा और प्रियव्रत फौजी के परिजनों से एनआइए के अधिकारियों ने पूछताछ की. शूटर अंकित सोनीपत का के गांव सेरसा का रहने वाला है जबकि प्रियव्रत फौजी सोनीपत के गांव गढ़ी सिसाना का बाशिंदा है.
पुलिस ने परिवार से पूछा गया कि उससे बातचीत होती है या नहीं, अगर होती है तो क्या बातचीत होती है.इन दोनों के घरों पर गुरुवार सुबह 5 बजे एनआईए की टीम पहुंची इस दौरान परिजनों से पूछताछ किया और घर की तलाशी ली. इससे पहले एनआईए तीन बार घर की तलाशी ले चुकी है.
Haryana से शुरू होगी अयोध्या के लिए बस सर्विस, परिवहन मंत्री ने किया एलान