बीते साल हरियाणा के नूंह हिंसा का दर्द अब भी जिंदा है. इस बीच राज्य पुलिस ने इस मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान के खिलाफ शख्त नजर आ रही है. दरअसल, विधायक खान के खिलाफ पुलिस ने यूएपीए के तहत आरोप लगाए हैं.
खान के वकील ने बुधवार को जानकारी दी है कि पुलिस ने FIR में यूएपीए के तहत आरोप जोड़े हैं. इससे पहले पुलिस ने कांग्रेस विधायक पर हिंसा भड़काने और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट साझा करने में शामिल संदिग्धों के संपर्क में रहने का आरोप लगाया था. खान को पिछले साल नूंह हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया था और बाद में अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी.
याद रहे कि पिछले साल 31 जुलाई को शोभायात्रा पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने से नूंह में हुई हिंसा में दो होम गार्ड सहित छह लोगों की मौत हो गई थी. यह हिंसा गुरुग्राम तक फैल गई थी जहां एक इमाम भीड़ ने मौत के घाट उतार दिया था.