हरियाणा में लोगों को भीषण ठंड के साथ ही घने कोहरे की मार झेलनी पड़ रही है. बुधवार सुबह भी कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा. तापमान में लगातार हो रहे उतार चढ़ाव के बीच मौसम विभाग ने हल्की बूंदाबांदी और ओलावृष्टि का अनुमान जताया है. इसके साथ ही तेज हवाएं चलने का भी अनुमान जताया गया. इस बीच राज्य के छह जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बुधवार से राज्य में तेज हवाएं चलने की बात कही गई है.
एक तरफ जहां सर्दी का सितम जारी है वहीं दूसरी ओर हवा नहीं चलने से मिट्टी के बारीक कण हवा में मौजूद हैं जिस वजह से प्रदेश का एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है. बात अगर प्रदेश के तापमान की करें तो ये 10 डिग्री के आसपास बना हुआ है.