हरियाणा में लंबे समय से चली आ रही पटवारी-कानूनगो की हड़ताल शनिवार को खत्म हो जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो दौर की वार्ता के बाद खट्टर सरकार की ओर से सभी मांगे मान ली गई हैं और ये अहम फैसला लिया गया है. इस संबंध में सीएम मनोहर लाल की मंजूरी के बाद लेटर भी जारी किया गया है.
सरकार की तरफ से सभी मांगें मान लेने के बाद माना जा रहा है कि शनिवार को पटवारी और कानूनगो अपनी हड़ताल समाप्ति का ऐलान करेंगे. अहम ये है कि अपनी मांगों को लेकर हरियाणा में पटवारी व कानूनगो तीन जनवरी से हड़ताल पर हैं. बता दें कि पटवारी ग्रेड-पे विसंगति और एश्योर करियर प्रमोशन की मांग पर अड़े हैं.
UP News: हरदोई में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से किशोरी समेत दो श्रद्धालुओं की मौत, 25 घायल